How To Get Traffic To A New Blog – 5 Great Ways

बहुत से नए ब्लॉगर ब्लॉगिंग छोर देते हैं क्युकि उनके वेबसाइट पे ट्रैफिक उतनी नहीं आती हैं जितना वो चाहते हैं.

बहुत से ऐसे भी ब्लॉगर हैं जिन्होंने बहुत पहले ब्लॉगिंग सुरु किया पर उनके वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ता ही नहीं हैं.

क्यों?

क्युकि वो कुछ जरुरी चीज़े होती है जिसे वो follow नहीं करते जिससे की उनके वेबसाइट का ट्रैफिक ग्रो नहीं कर पाता.

How To Get Traffic To A New Blog – 5 Great Ways


न्यू ब्लॉग पे ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे की आप अपने वेबसाइट का ट्रैफिक बाधा सकते हैं, पर जो सबसे जरुरी चीज़ हैं वो हैं "नेटवर्क". 

जितना बार आपका नेटवर्क होगा उतना ही ज्यादा आपका ट्रैफिक बढेगा वेबसाइट का.

अपने ब्लॉग का नेटवर्क बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका हैं की आप उन सब से इंटरैक्ट करना सुरु करे:


  • फेसबुक
  • ट्विटर
मैं बस इन दो साईट को ही मेंशन इसलिए कर रहा हु क्युकि इन दो नेटवर्क पे आप आसानी से अपना वर्ड शेयर कर सकते हैं या फिर दुसरे bloggers से कनेक्ट कर सकते हैं.

अब मैं आपसे 5 बेस्ट तरीके शेयर कर रहा हु जिससे की आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक आसानी से बढ़ा सकते हैं:

  1. ब्लॉग कमेंट 
आप अपने niche के टॉप ब्लॉग पे कमेंट जरुर करे और कोसिस करे की आप पहले 5 कमेन्टर में हो.

टिप्स: टॉप ब्लोग्गेर्स के rss फीड को सब्सक्राइब कर ले 

लेकिन इस बात का ख्याल रखे की जब भी आप कमेंट करे तो आपका कमेंट वैल्यू वाला हो, कभी भी one लाइनर कमेंट न लिखे जिससे की स्पैम लगे.

अगर आपको अपने ब्लॉग पे डेली ट्रैफिक चाहिए तो ये सबसे अच्छा तरीका हैं.

google सर्च में "Your niche+blog" टाइप करे, इससे आपको अपने niche का बेस्ट blogs मिल जायेगा.



      2. कनेक्ट करे दुसरो से फेसबुक और ट्विटर की मदद से 

How To Get Traffic To A New Blog – 5 Great Ways

फेसबुक: ग्रुप्स ज्वाइन करे और वहा खुद को प्रमोट करे. तो फेसबुक ग्रुप्स को कभी भी नेगलेक्ट नहीं करे और कोसिस करे की सही से खुद का ब्लॉग प्रमोट करे आपको जरुर बहुत ही अच्छा ट्रैफिक मिलेगा.

सुरु में आपको ये थोडा कठिन लगेगा, पर जब आप कंटेंट प्रमोट करना सुरु कर देंगे तो धीरे धीरे आप इसमें माहिर हो जायेंगे.

P.S: आप हमारा ग्रुप "Share For Care" ज्वाइन कर सकते हैं और अपना ब्लॉग प्रमोट कर सकते हैं.

ट्विटर: आप अपने niche के जो टॉप blogs हैं उन्हें follow करे और उनके followers को भी follow करे, यह एक सिंपल और बेस्ट वे हैं जिससे की आपके ट्विटर के भी followers बढ़ेंगे और वो वही होंगे जिन्हें उस niche में इंटरेस्ट हैं.

जब आप ये कर ले तो फिर आप अपना नया पोस्ट ट्वीट कर सकते हैं और अपने followers से उन्हें retweet करने के लिए बोल सकते हैं.

   3. विडियो मार्केटिंग 

आप अपने ब्लॉग के लिए एक 2 मिनट का विडियो बनाये और उसमे अपने ब्लॉग का लिंक सुरु में ही डाल दे.

उसके बाद उस विडियो को youtube, metacafe etc, पे सबमिट करे.

  4. कोसिस करे की डिटेल्ड आर्टिकल लिखे 

यह कभी भी मत सोचिये की आप बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला पाएंगे वो भी बिना ज्यादा मेहनत किये हुए.

आपको खुद को दुसरो से अलग बनाना होगा तभी आपको सफलता मिलेगी.

अच्छा कंटेंट लिखने में समय लगता हैं, पर आप अपना समय 600 वर्ड्स के ही आर्टिकल लिखने में बर्बाद न करे.

समय लगाये लेकिन कंटेंट अच्छा लिखे.

डिटेल्ड पोस्ट लिखने की कोसिस करे लगभग 1000-1500 वर्ड्स का.

इससे आप दुसरो का ध्यान अपने तरफ घीच पाएंगे और साथ ही अपने रीडर्स को अपना ब्लॉगिंग expertise भी दिखा पाएंगे.

आपके लिए यह बेहद जरुरी हैं की आप बेहतरीन आर्टिकल लिखे तभी आप इतने ज्यादा कम्पटीशन में सर्वाइव कर सकेंगे.

ऐसा करने से आपके ब्लॉग पे क्वालिटी ट्रैफिक जरुर आएगा सर्च इंजन से भी.

  5. SEO को ना भूले 

बहुत से लोग ये बोलते हैं की अगर आप स्टार्टिंग ही कर रहे हो तो SEO(search engine optimisation) पे ध्यान नहीं दे.

मेरे ख्याल से यह एक बुरा सुझाव हैं.

आपको इस बात का जरुर ख्याल रखना होगा की आप कौन सा कीवर्ड यूज़ करेंगे या फिर आपके पोस्ट में कीवर्ड की डेंसिटी कितनी होगी.

यह सबसे जरुरी स्टेप हैं, अगर आप अपने ब्लॉग पे बहुत अछे ट्रैफिक चाहते हैं तो. यह फ्री भी हैं और बेहद लाभदायी हैं.

लेकिन ये ख्याल रखे की आप पोस्ट में बस keywords ही न भर दे. 😃

Conclusion:

हमेसा अपने साथी ब्लोग्गेर्स के पोस्ट को retweet या प्रमोट जरुर करे, और उनसे अपने ब्लॉग को भी प्रमोट करने को बोले. इससे कुछ समय बाद ही लेकिन आपको फायदा जरुर मिलेगा क्युकि अगर उन्हें आपका पोस्ट useful लगा तो वो भी उसे जरुर शेयर कर देंगे.




अगर मैं कोई बेस्ट टिप्स भूल गया हु तो कमेंट करके मुझे जरुर याद दिलाये. 😊

Post a Comment

0 Comments